पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना भारत सरकार की एक कल्याणकारी योजना है। जिसके माध्यम से सरकार श्रमिक वर्ग के परिवार को सिलाई मशीन के लिए 15,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। जिससे की यह लोग सिलाई मशीन ले सके और खुद का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। योजना के तहत देश के छोटे कारीगरों को लाभ प्रदान किया जायेगा। पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत शिल्पकारी के 18 क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों को सिलाई मशीन हेतु सहायता राशि दी जाएगी।
इन लोगों को प्रशिक्षित किया जायेगा। और प्रशिक्षण के साथ-साथ 15000 रूपये की सहायता राशि व एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा यदि यह लोग अपने व्यवसाय का विस्तार का विस्तार करना चाहते हैं, तो सरकार द्वारा इन्हे कम ब्याज दरों पर लोन भी उपलब्ध किया जायेगा। तो यदि आप भी PM Vishwakarma Free Silai Machine Yojana के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां आज हम आपको पीएम विश्वकर्मा सिलाई योजना ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फार्म, पात्रता मानदंड व आवश्यक दस्तावेज से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे।
PM Vishwakarma Free Silai Machine Yojana Online Apply
यदि आप भी पीएम विश्वकर्मा मुफ्त सिलाई मशीन योजना २०२४ के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना पंजीकरण करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
- इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा मुफ्त सिलाई मशीन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा।
- यहां आपको होम पेज पर Vishwakarma Silai Machine Yojana Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना सत्यापन करना होगा।
- इसके बाद, आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जायेगा।
- अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पिता/पति का नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाईल नंबर, आदि को भरना होगा।
- इसके पश्चात मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म में अपलोड करना होगा। और अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
ध्यान दें => यदि आपको पीएम विश्वकर्मा मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
विश्वकर्मा मुफ्त सिलाई मशीन योजना निःशुल्क प्रशिक्षण और भत्ता
पीएम विश्वकर्मा मुफ्त सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण और भत्ता दिया जायेगा। जिसमे प्रशिक्षण की अवधि 5 से 15 दिन की होगी। इसके साथ ही प्रतिदिन लाभार्थी को 500 रूपये भत्ते के रूप में दिया जायेंगे। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000 रूपये की राशि व एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। Vishwakarma Free Sewing Machine Scheme Free Training and Allowance के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पीएम विश्वकर्मा मुफ्त सिलाई मशीन योजना – पात्रता मानदंड
Vishwakarma Free Sewing Machine Yojana के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
- आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.44 लाख रुपये यानेकी 12,000 रूपये प्रति माह से कम होनी चाहिए।
- योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
PM Vishwakarma Sewing Machine Scheme- Required Documents
यदि आप पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्कूल का प्रमाण पत्र
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
- बैंक खाते का विवरण
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विधवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
PM Vishwakarma Silai Machine Yojana Registration- Last Date
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना |
शुरू किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | देश के छोटे कारीगर और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं |
उद्देश्य | छोटे कारीगरों और महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना |
लाभ | सिलाई मशीन हेतु 15000 की सहायता राशि |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in/ |