प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी “PM Kisan Yojana” के बारे में तो सभी जानते हैं। यह योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसमे किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6,000 रूपये प्रदान किये जाते हैं। पीएम किसान योजना को 2018 में लागू किया गया था। और इसकी पहली क़िस्त फरवरी 2019 को, पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लगभग 1 करोड़ किसानों के खाते ने डाली गयी थी।
आपको बता दें की किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 17 किश्तें मिल चुकी हैं। जिसके बाद, अब सभी लाभार्थी किसान 18वीं किश्त कब उनके खातों में आएगी यह जानना चाहते हैं। तो यदि आप भी Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 18th Installment की जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमारे साथ लेख के अंत तक बने रहें। यहां आपको PM Kisan Status, 18th Installment Date & Beneficiary List आदि से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी।
पीएम किसान योजना 18वीं किस्त स्टेटस चेक करें
यदि आप भी पीएम किसान योजना की अगली किस्त की जानकारी पाना चाहते हैं और साथ की PM Kisan Status Check करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान से चरणों का पालन करें।
- पीएम किसान योजना भुगतान स्थिति जानने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर आपको “Know Your Status” का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर “Get OTP” बटन पर क्लिक होगा।
- अब आपके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसे निर्धारित कॉलम में भरें।
- आपका OTP सत्यापन होने के बाद, आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि की पूरी स्थिति खुल जाएगी। (यहां आप अभी 17वीं किस्त तक की स्थिति की जाँच ही कर सकते हैं)
- पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी होते ही आप उसकी स्थिति की जाँच भी इसी प्रकार कर सकते हैं।
किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त – PM Kisan 18th Kist
पीएम किसान सम्मान योजना की अगली किस्त नवंबर 2024 में डाली जाएगी। आपको बता दें की किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार सभी पात्र किसानो के कहते में हर चार महीने में 2000 रूपये हस्तांतरित करती है। अभी 18 जून 2024 को किसानो के खाते में 17वीं किस्त डाली गयी थी। अब चार महीने बाद नवंबर 2024 में अगली किस्त 18वीं किस्त (PM Kisan 18th Kist) जारी की जाएगी। यह किस्त इस साल की अंतिम क़िस्त होगी। इसके बाद, किसानो को चार महीने बाद याने की 2025 में किस्त जारी की जाएगी।
New Update – पीएम किसान सम्मान निधि 18वीं किस्त हुई जारी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार द्वारा अभी तक 17 किस्ते जारी कर दी गयी हैं। लास्ट क़िस्त 18 जून 2024 को जारी की गयी थी। अब नवंबर 2024 में 18वीं किस्त जारी की जाएगी। लेकिन इस किस्त को पाने के लिए सभी किसानो का पीएम किसान योजना के तहत e-KYC पूरी होनी चाहिए। जिन किसानों की e-KYC नहीं होगी, यह योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। तो दी आपकी KYC पूरी नहीं है, तो जल्द से जल्द इसे पूरा करें और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करें।
Scheme Name | PM Kisan Samman Nidhi |
Next Installment Date | November 2024 |
No of Installments | 18th |
Status Check | pmkisan.gov.in |
Beneficiary List | Click Here |
PM Kisan Status Check- FAQs
Q.1 पीएम किसान योजना की क़िस्त क्यों नहीं आती?
Ans. यदि आपने किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है, और आपके खाते में पेंसे नहीं आ रहें हैं, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे:-
- KYC पूरी न करने पर या KYC में गलत जानकारी देने पर।
- रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से आधार कार्ड का लिंक न होना।
- गलत या बंद बैंक खातों को पीएम किसान योजना से लिंक करना। आदि
Q.2 पीएम किसान सम्मान निधि 18 किस्त कब आएगी?
Ans. अभी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त हाल ही में 18 जून 2024 को जारी की गयी थी। तो अगली किस्त यानेकी 18वीं किस्त चार महीने बाद नवंबर की जाएगी।
Q.3 पीएम किसान 18वीं किस्त कैसे चेक करें अपना स्टेटस?
Ans. यदि आप पीएम किसान 18वीं किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऊपर आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया प्रदान की गयी है।