PM Vishwakarma Yojana 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेरोजगार लोगो के लिए शुरू की गयी एक योजना है। जिसका पूरा नाम “पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना” है। योजनांतर्गत लाभार्थियों कोव्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रति दिन 500 रुपए प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, उनके व्यवसाय हेतु टूलकिट खरीदने के लिए 15,000 रूपए भी दिए जायेंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी ज्यादा जातियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसमे उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ साथ 5% ब्याज पर 3,00,000 रूपये तक का लोन प्रदान किया जायेगा। लोन की राशि दो चरणों में प्रदान की जाएगी। पहले चरण में 1 लाख रुपये व दूसरे चरण में 2 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे। तो यदि आप भी “Vishwakarma Yojana” का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको PM Vishwakarma Yojana Apply Online, Eligibility Criteria, and Required Documents से जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे।
PM Vishwakarma Yojana Online Apply
यदि आप भी पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको बता दें की आवेदक स्वयं विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकते इसके लिए आवेदक को सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाना होगा। यहां आपको PM Vishwakarma Yojana के तहत ऑफलाइन आवेदन व जरूरी दस्तावेजों करने की पूरी जानकारी प्रदान की गयी है।
- आपको सबसे पहले अपने नजदीकी CSC Center या जनसेवा या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना होगा।
- यहां आपको पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने के लिए बोलना होगा।
- इसके बाद, सीएससी संचालक PM Vishwakarma Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आपका आवेदन करेगा।
- इसके लिए आपको यहां अपनी सभी जानकारी व आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
- आपके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर सीएससी संचालक आपका आवेदन करेगा।
- आवेदन पूर्ण होने के पश्चात वह आपको आपको आवेदन संख्या प्रदान करेगा जिसे आपको सहज कर रखना होगा।
- इस प्रकार आप आसानी से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojana Apply Online Through Mobile App
यदि आप पीएम विश्वकर्मा योजना मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएये।
- यहां आपको सर्च पर जाकर पीएम विश्वकर्मा योजना मोबाइल ऐप सर्च करना होगा।
- इसके बाद, आपके सामने PM Vishwakarma Scheme Application खुल जायेगा। यहां आपको “इनस्टॉल करें” पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपकी डिवाइस में PM Vishwakarma App डाउनलोड हो जायेगा।
- इसके बाद एप को ओपन करें और अपने मोबाईल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।
- मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता लॉगिन करें। अब आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज में आपको ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को सही से भरना होगा। और सभी दस्तावेजो की फोटो को अपलोड करना होगा।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंत में “Submit” पर क्लिक कर अपना आवेदन पूरा करना होगा।
ध्यान दें => पीएम विश्वकर्मा योजना मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्तिथि की जाँच भी कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन की स्थिति की जाँच करें- Status Check
यदि अपने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अपना आवेदन कर लिए है और अब आप अपने आवेदन की स्थिति की जाँच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाएये।
- यहां आपको होम पेज में “Login” के अंतर्गत Applicant/ Beneficiary Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके सामने आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जंहा आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा और लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के डैशबोर्ड खुल जायेगा। यहां से आपको “आवेदन की स्तिथि” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपके आवेदन की स्तिथि खुल जाएगी।
- इस प्रकार आप आसानी से विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन की स्तिथि की जाँच कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana Login
आपको बता दें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आपको लॉगिन करने के लिए सबसे पहले कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन कर सकते हैं। इसके आवला यहां कई लोगो के लिए लॉगिन करने की सुविधा है। पूरी जानकारी यहां देखें:-
- Applicant/Beneficiary Login:- इस लिंक के माध्यम कॉमन सर्विस सेंटर से पंजीकृत आवेदक/लाभार्थी लॉगिन कर सकते हैं। और अपने आवेदन की स्तिथि व अन्य जानकारी की जाँच कर सकते हैं।
- CSC Login:- इस लिंक के माध्यम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) उपयोगकर्ता वेबसाइट पर लॉगिन कर सकता है। जिसके माध्यम से वह आवेदकों के आवेदन को ऑनलाइन दर्ज कर सकता है। यह विकल्प केवल सीएससी धारकों के लिए है।
- Admin Login:- यह विकल्प स्टेट लेवल के अधिकारियों के लिए दिया गया है। जिससे वह प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन कर योजना के अंतर्गत एनालिटिक्स की जाँच और योजना को मैनेज कर सके।
- Verification Login:- यह लॉगिन का विकल्प केवल जिला लेवल के अधिकारियों के लिए दिया गया है। जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिले के अधिकारी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर लाभार्थियों का वेरिफिकेशन कर पाएं।
- Institution / DPA Login:- यह विकल्प उन संस्थाओं के लिए दिया गया है, जो योजना के अंतर्गत कौशल व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। तो वह सभी संस्थाएं इस विकल्प के माध्यम से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अपना लॉगिन कर सकती हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना पात्रता मानदंड – Eligibility Criteria
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
- विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन करने वाला आवेदक भारतीय नागरिक होना चाइये।
- योजना के तहत सभी नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- योजना का एक परिवार से एक ही व्यक्ति ले सकता है।
- आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ई-श्रम कार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदक व्यक्ति बेरोजगार होना चाहिए। इसके आवला योजना के अंतर्गत केवल गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को पात्र माना जायेगा।
- जो आवेदक स्किल (कला) जैसे मूर्तिकला, सोनार, लोहार, कुमार आदि हो उन्हें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana Required Documents
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- ई श्रम कार्ड
- मजदूरी कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
PM Vishwakarma Yojana Registration Last Date @pmvishwakarma.gov.in
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के बेरोजगार लोग |
लाभ |
|
उद्देश्य | बेरोजगारी दूर करना |
स्टाइपेंड राशि | 500 रूपए प्रतिदिन |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर | 18002677777, 17923 |
आधिकारिक वेबसाइट | pmvishwakarma.gov.in |